लखनऊ, मार्च 9 -- 25 वें चंद्र भान गुप्ता टूर्नामेंट के फाइनल में जेएनपीजी कॉलेज और नेशनल पीजी कॉलेज (रेड) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में जेएनपीजी कॉलेज ने लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को 11 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएनपीजी कॉलेज ने 127 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज की टीम छह विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। विजेता टीम की ओर से गेंदबाज अंकित यादव ने चार विकेट चटकाए और मैन ऑफ मैच रहे। दूसरे सेमीफाइनल में नेशनल पीजी कॉलेज ने डीएवी पीजी कॉलेज को 65 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल कॉलेज ने छह विकेट खोकर 216 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच रहे यश सिंह ने आतिशी पारी खेली और 30 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की बदौलत ...