नई दिल्ली, जून 2 -- श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने आईपीएल 2025 फाइनल में एंट्री कर ली है। पीबीकेएस ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस (एमआई) को पांच विकेट से मात दी। अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 204 रनों का टारगेट बौना साबित कर दिया। उन्होंने चौथे नंबर पर उतरने के बाद 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और 8 छक्के लगाए। हालांकि, अय्यर का फाइनल में पहुंचने के बावजूद पारा हाई हो गया। वह साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर भड़कते हुए नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। अय्यर ने अश्वनी कुमार द्वारा डाले गए 19वें ओवर में चार छक्के लगाकर पंजाब की जीत की नैया पार लगाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद शशांक जब श्रेयस के पास पहुंचे तो खूब खरी-खोटी सुनाई।...