हल्द्वानी, जून 13 -- कालाढूंगी, संवाददाता। आप्टिमम टेनिस एकेडेमी चूनाखान में चल रहे टेनिस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। कोर्ट नंबर 1 पर खेले गए मैच में अंडर-14 बालक वर्ग में विश्वाक रेड्डी, गुनामपल्ली तेलंगाना ने सिंगल्स इवेंट के मैच में दिल्ली के क्रिस बेनीवाल को कड़े मुकाबले में 6-4,1-6, 6-3 से हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर-14 गर्ल्स में म्यारा शेख पुणे, महाराष्ट्र ने मीरा सिंह चौधरी देहरादून को 4-6, 7-5-, 6-3 से हराकर फाइनल मैच जीता। अंडर-12 आयु वर्ग के बालिकाओं में इसी कोर्ट पर सिंगल्स इवेंट मैच में अदित्रि सिंह उत्तर प्रदेश ने मीरा चौधरी, देहरादून को 6-3, 6-3 से मात दी। अंडर-14 गर्ल्स के डबल्स इवेंट फाइनल मैच में एनीसा मारियान कोरनालियो, कर्नाटक व मीरा सिंह चौधरी देहरादून की जोड़ी ने माहिरा भाटिया, उत्तराखंड व अदित्रि ...