गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- थावे, एक संवाददाता। जेसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मुखीराम हाई स्कूल थावे के मैदान में किया गया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। सभी मैच छह-छह ओवर के खेले गए। फाइनल मुकाबला साखे गोपालगंज और चांदपाली सीवान के बीच खेला गया, जिसमें चांदपाली सिवान की टीम विजयी रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बाइक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। मौके पर समाजसेवी आनंद गुप्ता उर्फ लड्डू गुप्ता , केशव प्रसाद, नारायण जी प्रसाद, दीपक राज, अर्जुन गिरी, वीरेंद्र मांझी, संजय प्रसाद जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, रामप्रवेश शर्मा, भोला चौरसिया, अंकित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...