बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- पटाखों की शोर से गूंजा खेल परिसर खिलाड़ियों ने कहा-फिर से आना चाहेंगे राजगीर फोटो : ट्रॉफी01-राजगीर खेल परिसर में ट्रॉफी के साथ पुरुष वर्ग की चैम्पियन हांगकांग की टीम। ट्रॉफी02-राजगीर खेल परिसर में ट्रॉफी के साथ महिला वर्ग की चैम्पियन चीन की टीम। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला व पुरुष वर्ग में खेल गये फाइनल मुकाबले के बाद एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप का समापन हो गया। खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। बिजली एवं योजना मंत्री विजेन्द्र यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा। टूर्नामेंट के समापन के बाद खिलाड़ियों ने कहा कि एक बार फिर से राजगीर आना चाहेंगे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान खेल परिसर पटाखों की शोर से गूंज उ...