नोएडा, नवम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय विश्व मुक्केबाजी कप का गुरुवार को शानदार समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ आईटीबीपी के जवान भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। इस प्रतियोगिता में पहली बार दर्शकों की संख्या अच्छी खासी दिखी। रिंग में उतरने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शकों ने तिरंगा झंडा लहराकर उनमें जोश भरने का काम किया। पहली बार दर्शकदीर्घा में भीड़ देखकर फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया। इससे जीत हासिल करने में भी मदद मिली। भारतीय खिलाड़ियों ने दर्शकों को निराश नहीं किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा होने के बाद भी दर्शकों के न आने पर आयोजक परेशान थे। निशुल्क प्रवेश की व्यवस...