कटिहार, अक्टूबर 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता सद्भावना मैदान में आयोजित आजमनगर सेशन थ्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कटिहार और सोनैली के बीच रविवार को खेला गया। सोनैली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सोनैली की टीम निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट खोकर 152 रन बनाया। रोशन ने 40 रन बनाए। वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कटिहार की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 63 रन ही बना पाया। इस तरह से सोनैली की टीम ने कटिहार की टीम को 90 रनों से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच सोनैली टीम के रोशन कुमार को दिया गया। सफल आयोजन में आयोजन समिति के विशाल कुमार राय, अमित कुमार ठाकुर, शिवम सिंह, रोहन पोद्दार शिवम साह, रितिक सिन्हा, इंजीनियर मोहम्मद इजहार आलम आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...