हमीरपुर, नवम्बर 20 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के गायत्री तपोभूमि प्रांगण में आयोजित बीएससीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुमेरपुर गोल्फ एवं सुमेरपुर लायंस के बीच खेला गया। जिसमें सुमेरपुर लायंस ने बगैर विकेट खोए आठ ओवर में मैच जीत लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री तपोभूमि में बीएससीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में आधा दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। बुधवार को टूर्नामेंट का फाइनल में सुमेरपुर गोल्फ एवं सुमेरपुर लायंस के मध्य खेला गया। सुमेरपुर गोल्फ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 13 ओवर में 139 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जिगर सिंह ने सर्वाधिक 21 गेंद में 59 रनों का योगदान दिया। जीत का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी सुमेरपुर लायंस न...