लखीमपुरखीरी, मई 26 -- बम्हनपुर, संवाददाता। लोधपुरवा में चल रहे नाकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए फाइनल मुकाबले में राहुल इलेवन ने ताहिर इलेवन को 43 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। ताहिर इलेवन मैच में शुरू से दबाव में खेलती नजर आई। टूर्नामेंट के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टास जीतकर पृथ्वीपुरवा की राहुल इलेवन टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उसकी शुरुआत बहुत खराब रही। शुरुआती छह ओवरों में ही बीस रनों पर ही इसके पांच विकेट चले गए। ओपनर अभिषेक सात और कप्तान राहुल महज एक रन बनाकर लौट गए। ताहिर इलेवन के तेज गेंदबाज अजय मिश्र ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए टीम पर दबाव बना लिया। बल्लेबाजी करने आए सचिन ने पंद्रह गेंदों पर 35 रन जुटाकर टीम को हौसला दिया। लाल ने 12 रन जोड़े। आखिरी ओवरों म...