गिरडीह, सितम्बर 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। यंग 11 सरिया की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को सरिया स्टेडियम में खेला गया जिसमे परसबाद ने सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सरिया टीम को 30 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए परसाबाद की टीम ने 06 ओवर में 83 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 84 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी में उतरी यंग 11 सरिया की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन 6 विकेट खोकर मात्र 52 रन ही बना पाई । इस खेल में परसाबाद को विजेता का खिताब के साथ मेन ऑफ दी मैच का शिल्ड दिया गया जबकि मेन ऑफ द सीरीज का खिताब सरिया टीम को मिला। मुख्य अतिथि एसडीपीओ धनंजय राम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत तय है, लेकिन आज मैदान पर खिलाड़ियों ने जिस तरह बल्लेबाजी और गे...