पाकुड़, जनवरी 13 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत शिवरामपुर पंचायत के रतनपुर गांव स्थित एभेन क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को उत्साहपूर्ण, अनुशासित एवं खेल भावना से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद उपस्थित रहे। उनके साथ जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी भी मौजूद थे। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथियों का पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाज के तहत ढोल-मांदर की थाप के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि अब्दुल अदूद ने फुटबॉल को आसमान में किक मारकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबला गुलाब नगर दुमका टीम एवं एफसी मिलन स्टार टीम महेशपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनु...