कटिहार, जून 11 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत गारद टोला में सोमवार की रात एक शानदार रात्रि शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में बंगाल, बिहार और झारखंड की कुल 16 बेहतरीन टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक मनोहर प्रसाद सिंह एवं पूर्व मुखिया मुनेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। फाइनल मुकाबला पार दियारा ग्राम पंचायत के झब्बू टोला और पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के बलवा के बीच खेला गया, जिसमें झब्बू टोला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पांच ओवर के इस मुकाबले में झब्बू टोला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बलवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर तीन गेंदों में मात्र 26 रन पर सिमट गई। जवाब में झब्बू टोला की टी...