मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- नगर के क्रिश्चियन मैदान पर चल रही खरगजीत मिश्र मैमोरियल जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सीजी स्पोर्ट्स ने रॉयल क्रिकेट क्लब को 28 रनों से हराकर विजेता कप अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार यादव राजू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। सीजी स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सीजी स्पोर्ट्स की टीम ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 23 ओवर में 148 रन बनाए। बल्लेबाज नितिन मुकेश ने 35, आशीष यादव ने 21 और शिखर चतुर्वेदी ने 14 रनों की पारी खेली। रॉयल क्लब के वरुण गौर, राघव और अमित यादव ने 2-2 विकेट लिए। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 21.5 ओवर में 120 रन ही बना सकी। हैप्पी यादव ने 51, वरुण गौर ने 20 और आदर्श ने 9 रन बनाए। सीजी स्पोर्ट्स के ...