दुमका, जुलाई 1 -- मसलिया। 30 जून हूल दिवस को लेकर मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोन्दा पंचायत अंतर्गत कुमगढ़ा हिसा फुटबॉल मैदान में सोमवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच एफसी अम्बा हिरला बनाम चांदनी चौक टीम के बीच खेला गया। जिसमें एफसी अम्बा हिरला टीम एक गोल से जीत दर्ज किया। सिदो कान्हू मुर्मू मेमोरियल फुटबॉल क्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम ने भाग लिया। पंचायत के मुखिया उकील मुर्मू ने विजेता टीम एफसी अम्बा हिरला टीम को नगद दस हजार रुपया देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम चांदनी चौक टीम को सात हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाले टीम जेकेसी राजमहल एवं सुपरकिंग एफसी टीम को तीन तीन हजार रुपया देकर प्रत्साहित किया गया। इस मौके पर क्लब के सदस्य सहित सैकड़ों फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।...