नई दिल्ली, जुलाई 30 -- टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में कल यानी गुरुवार 31 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह को इस मैच में खेलना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद सिराज की कंसिस्टेंसी की भी तारीफ की। हालांकि, बुमराह के खेलने के चांस बहुत कम हैं, क्योंकि जब टीम का ऐलान हुआ था तो चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि बुमराह वर्कलोड के कारण तीन मैच खेलेंगे। यही बात गौतम गंभीर ने भी दोहराई थी, क्योंकि लगातार पांच टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेलने की वजह से वे चोटिल हो गए थे। जियोस्टार के शो 'गेम प्लान' में बात करते हुए पार्थिव पटेल ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि उनके वर्कलोड को कितनी सावधानी से प्रबंधित किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा...