बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल फुटबॉल अंडर-17 बालक खेल प्रतियोगिता 2025 के अंतिम दिन रविवार को गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फाइनल मुकाबला पूर्णिया व दरभंगा के बीच खेला गया। इसमें दोनों ही टीम ने एक भी गोल नहीं किया। मैच का नतीजा ट्राई ब्रेकर में निकला। दोनों ही टीमों को दस-दस पेनाल्टी शूट का मौका मिला इसमें दरभंगा के खिलाडियों ने 7 गोल किये। वहीं पूर्णिया की टीम ने 8 गोल करके फाइनल को अपने नाम किया। इसके पहले पहला सेमी फाइनल मैच कोशी बनाम पूर्णिया प्रमंडल के बीच खेला गया गया। इसमें कोई भी टीम ने एक भी गोल नहीं किया। मैच का नतीजा ट्राई ब्रेकर में निकला। कोशी के खिलाडियों ने 3 गोल जबकि पूर्णिया की टीम ने 4 गोल करके फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। दूसरा सेमी फाइनल मैच दरभंगा और भागलपुर के बी...