नई दिल्ली, मार्च 9 -- न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन की जांघ की मांसपेशियों में बल्लेबाजी के दौरान खिंचाव आ गया और वह भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में फील्डिंग नहीं कर सकेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पहली पारी के खत्म होने के बाद इसकी जानकारी दी। मार्क चैपमैन उनकी जगह फील्डिंग कर रहे हैं। विलियमसन 11 रन बनाकर कुलदीप यादव को रिटर्न कैच देकर आउट हुए। अभी यह पता नहीं चला है कि वह कितने समय तक मैदान से बाहर रहेंगे। न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया। डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। न्यूज...