कानपुर, फरवरी 17 -- कानपुर। बीसीसीआई की कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच मंगलवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच में जीत के साथ फाइनल का टिकट लेने के लिए मेजबान उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच भिड़ंत होगी। इसको लेकर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया और अभ्यास किया। मेजबान उत्तर प्रदेश और पंजाब की टीमें सोमवार सुबह अभ्यास सत्र के लिए स्टेडियम पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने सबसे पहले रनिंग, स्ट्रेचिंग करने के बाद फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया। इसके बाद दोनों छोर पर टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर अभ्यास किया। कोच विक्रम जीत की निगरानी में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा, समीर रिजवी, आदर्श सिंह, सिद्धार्थ यादव, कप्तान आराध्य यादव ने जमकर बल्लेबाजी करने के साथ लंबे शॉट खेले। वहीं, ...