बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- राजगीर की धरोहर पर संकट, पहली बार जनवरी में ही बंद हो गईं गंगा-यमुना कुंड की धाराएं कुंड क्षेत्र के आस-पास अधिक बोरिंग होने के कारण बने ऐसे हालात पंडा कमेटी ने कहा-सख्त व त्वरित कदम उठाने की जरूरत फोटो : राजगीर कुंड : राजगीर के गंगा-जमुना कुंड, जिनकी धााराएं हुईं बंद। राजगीर, निज प्रतिनिधि। आदि काल से 22 कुंड व 52 धाराएं राजगीर की पहचान हैं। लेकिन, कड़ाके की ठंड के बीच गंगा-जमुना कुंड की दो धाराएं बंद हो गयी हैं। हालांकि, कुछ साल पहले गर्मी में इन कुंडों की धाराएं कुंद पड़ी थीं। यह पहला मौका है जब सर्द मौसम में ऐसा हुआ है। जानकारों की मानें तो कुंड क्षेत्र में बोरिंगों की संख्या अधिक होने से ये हालात बने हैं। लोगों ने कहा कि इसके संरक्षण के लिए सख्त व त्वरित कदम उठाने की जरूरत है। वरना, 18 मई से एक माह का लगने वाला ...