आरा, नवम्बर 27 -- -विधानसभा चुनाव के बाद दुल्लमचक गांव में पुलिस पर किया गया था हमला सहार। संवाद सूत्र जिले के चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में पुलिस पर हमला करने के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें दुल्लमचक गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र पिन्टु सिंह और बसावन सिंह के पुत्र अजय सिंह शामिल हैं। वहीं, फरार चल रहे अन्य आरोपितों के घर पर इश्तेहार भी चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में दो नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार तामिला किया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दिन मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। इसके दूसरे दिन भी दुल्लमचक गांव के दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। एक पक्ष की ...