नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। महज छोटी सी उम्र में सौरव ने जो मुकाम हासिल किया उसे पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। 37.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर के साथ सौरव इंडिया के सबसे बड़े व्लॉगर्स में से एक हैं। सौरव के साथ-साथ उनकी फैमिली भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। बीते कुछ दिनों से सौरव अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कई सालों से सौरभ मिस्ट्री वुमन को लेकर चर्चा में हैं। फैंस भी उनके व्लॉग्स में मिस्ट्री वुमन के बारे में अंदाजा लगाते रहे। उसका चेहरा? हमेशा मास्क, सनग्लासेस, या किसी अच्छे इमोजी से छिपा रहता था। वहीं, अब सालों बाद आखिरकार सौरभ ने सबको दिखा दिया कि कौन है वो लकी गर्ल।कौन है सौरव की गर्लफ्रेंड दरअसल, सौरव जोशी की गर्लफ्रेंड का नाम अवंतिका भट्ट है। यूट...