शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- मयूर स्पोर्टिंग द्वारा आयोजित कारगिल शहीद क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीएफ कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें रॉयल स्टार ने क्राउन वरियर को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्राउन वरियर ने 20 ओवर में 174 रन बनाए। टीम के आहद ने 72 और अन्नय ने 22 रन का योगदान दिया। रॉयल स्टार की ओर से कप्तान प्रतेश दीक्षित और अनुज यादव ने दो-दो विकेट लिए। रॉयल स्टार ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर 175 रन बना कर जीत हासिल की। टीम के दीपांशु यादव ने 80 और कप्तान प्रतेश दीक्षित ने 43 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच प्रतेश दीक्षित और मैन ऑफ द सीरीज अनुज सक्सेना रहे। फाइनल मैच के अंपायर दिनेश शर्मा और रिजवान राय रहे, जबकि पंकज तिवारी कमेंट्री की भूमिका म...