रुद्रपुर, अप्रैल 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित खेलो इंडिया सब जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट लीग में बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। तीन स्वर्ण, एक रजत, एक कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल प्रतियोगिता में उत्तराखंड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। खेल मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में 10 से 12 अप्रैल तक डॉ. बीआर यादव इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित खेलो इंडिया सब जूनियर नेशनल पेंचक सिलाट वूमेंस लीग का आयोजन किया गया। उत्तराखंड पेंचक सिलाट संघ के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि प्रदेश की 12 सदस्यों की टीम द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए रुद्रपुर की आराध्या चौहान, मिशिता राव, नंदनी देव ने टीम रेगु इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। वही फाइटिंग ...