हजारीबाग, जनवरी 27 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि फाइटर ट्रैनिंग एकेडमी ने कैनरी हिल हजारीबाग में एक दिवशीय कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें शहर के कई जवानों ने हिस्सा लिया। इस कैम्प में रनिंग, फिजिकल, कराटे, कुमिते, एस्टीमिना ट्रैनिंग, सर्वाइवल वा कमांडो ट्रैनिंग जैसे कई तरह के ट्रैनिंग दिया गया। इस कैम्प में शामिल अनिल कुमार, बब्लू कुमार, रोहित कुमार के अलावा ओर भी शिक्षको ने शारीरिक बल के साथ साथ कई तरह के डिफेंस में जाने के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। फाइटर ट्रेनिंग एकेडमी के डायरेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि इस एक दिवसीय कैम्प में आए हुवे सभी जवानों ने अपने ट्रैनिंग को बेहतरीन तरीके से किया। इन सभी जवानों में सात ऐसे भी जवान थे जिन्होंने अपने शारीरिक बल के साथ साथ कड़ी ट्रैनिंग को भी पुरी ईमानदारी से किया। उन सातों जवानों को एफटीए एकेडमी...