नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- फाइटर जेट J-10 बनाने वाली कंपनी Avic Chengdu Aircraft के शेयरों में आज 5.89 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के पीछे की वजह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रेसीडेंटी शी जिनपिंग के बीच एससीओ समिट के दौरान हुई मुलाकात है। दोनों नेताओं के बीच 31 अगस्त को द्विपक्षीय वार्ता हुई थी। बता दें, फाइटर जेट बनाने वाली इस कंपनी का सेयर 5.89 प्रतिशत की तेजी के साथ सोमवार को 108.22 युआन पर पहुंच गया है। दोनों नेताओं के बीच एससीओ समिट से अलग मुलाकात हुई। दोनों देशों के नेता आपसी समझ और सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। अमेरिकी टैरिफ की वजह से भारत और चीन के बीच करीबियां बढ़ी हैं। बता दें, 7 साल के बाद पीएम मोदी चीन के दौरे पर थे। इससे पहले वो जापान की यात्रा पर भी गए थे। यह भी पढ़ें- इन 5 कंपनियों के शेयरों मे...