नई दिल्ली, जून 16 -- ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव के बीच AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है। AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली है। बता दें, ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव की वजह से AVIC Chengdu Aircraft के शेयरों की कीमतों में इस महीने tar15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को भरोसा है कि मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव का फायदा इन कंपनियों को मिलेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन डिफेंस कंपनियों के शेयरों में ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव का फायदा मिलेगा। यह भी पढ़ें- इस रसायन कंपनी के शेयरों की मची लूट, 13% चढ़ा भाव, आपका है दांव?मई और जून का महीना रहा शानदार AVIC Chengdu Aircraft आज 3.5 प्रतिशत की उछाल के बाद 91....