नई दिल्ली, जुलाई 22 -- AVIC Chengdu share price: ऑपरेशन सिंदूर में चर्चा के बाद अब चीन की कंपनी AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर एक बार फिर फोकस में हैं। बांग्लादेश वायु सेना (BAF) के फाइटर जेट के ढाका के एक स्कूल से टकराने के बाद मंगलवार को चीनी जेट निर्माता AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयरों में इंट्राडे कारोबार में 2% तक की गिरावट आई।क्या है डिटेल बता दें कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना में पायलट सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 170 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह बांग्लादेश के हाल के इतिहास की सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक थी। इस दुर्घटना का मुख्य कारण F-7 BGI था, जो चीन के चेंगदू F-7 का आधुनिक वर्जन है। इसकी प्रोड्यूस सोवियत काल के मिग-21 से हुई है और 1980 के दशक तक इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होता रहा था। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के...