बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। फाइक इंक्लेव में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। बीडीए ने बिना नक्शा पास कॉलोनी के अंदर दो दर्जन से अधिक मकानों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। निशान लगने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग पूरी रात ईंट-सीमेंट और कागजों की फाइलें खंगालते दिखे। 26 सितंबर को बरेली बवाल के बाद बीडीए, पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी मामले में आरोपी फाइक इंक्लेव के मालिक मोहम्मद आरिफ के आलीशान शोरूम और मार्केट को जमींदोज कर दिया गया था। इसके बाद इसी इलाके में बीडीए प्रशासन ने दो दर्जन से अधिक अवैध रूप से बने मकान चिह्नित किए हैं। चर्चा है कि इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन पर 26 सितंबर के बरेली बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर को शरण देने का आरोप है। फरहत खां के मकान को बीडीए ने पहले ही सील कर दिय...