प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- कुंडा,संवाददाता। शाम को घर से निकले युवक का शव घर से कुछ दूर पर आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके नीचे चारपाई टूटी मिली। गांव के ही कुछ लोग उसे फांसी के फंदे से उतारकर उसके घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग निकले। परिजन उसे सीएचसी ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंडा थाना क्षेत्र के रहवई पनाह नगर गांव निवासी जगलाल का 25 वर्षीय बेटा रोशनलाल शुक्रवार शाम करीब सात बजे घर से किसी काम को कहकर बाहर निकला। रात में करीब 10 बजे गांव के ही कुछ लोग उसका शव लेकर आए और दरवाजे पर रखकर भाग निकले। घबराए परिजन उसको इलाज को सीएचसी ले गए तो वहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। युवक के ...