चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र स्थित लाइनपार में 27 वर्षीय शादीशुदा महिला नुसरत परवीन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। गुरुवार देर शाम साढ़े छह बजे की घटना है। परिजनों ने तुरंत महिला को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। घटना के बावत महिला के पति मो. सद्दाम ने बताया शाम को बच्चे को पीटने को लेकर दोनों मे विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाने का प्रयास किया। हालांकि परिजनों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे उतारा और इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...