लोहरदगा, नवम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के पतराटोली में मंगलवार को एक 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान घाघरा थाना क्षेत्र निवासी विष्णु उरांव की बेटी अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। अर्चना अपनी मौसी के साथ रहकर सीएम स्कूल आफ एक्सेलेंस नदिया हिंदू में दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। जानकारी के अनुसार नाबालिग घर में अकेली थी। उसने कमरे के पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। करीब दो बजे मौसी ने घर लौटने पर जब कमरे में झांका, तो अर्चना को फंदे से झूलता देख हक्का बक्का रह गईं। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर लोहरदगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से...