फिरोजाबाद, नवम्बर 6 -- जिला अस्पताल में भर्ती फांसी लगाने वाले युवक की बुधवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नगला फतेह निवासी बृजेश कुमार पुत्र भूरी सिंह ने किन्हीं कारणों के चलते बुधवार की प्रातः फांसी लगा ली। जिससे परिजनों ने हड़कंप मच गया। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने भरती कर उसका उपचार शुरू कर दिया था। बाद में उसे वार्ड में भेज दिया। जहां उसकी उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...