सोनभद्र, जून 17 -- सोनभद्र। अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवां के जंगल में सोमवार की रात आत्महत्या के लिए पेड़ पर चढ़कर गले में फांसी का फंदा डालकर बैठे एक व्यक्ति को पुलिस ने बचा लिया। वह अपने मां से विवाद करने के बाद आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि वह सोमवार की रात में वाराणसी से साक्ष्य देकर वापसी में सिदहवां जंगल से गुजर रहे थे। उसी समय लोगों को सड़क के किनारे खड़ा देख रुककर पूछा गया तो एक व्यक्ति ललित गुप्ता उर्फ पप्पू पुत्र गुलाब, निवासी सिदहवां, थाना अनपरा पेड़ की डाली पर फांसी का फंदा लगाकर बैठा था। जिसके बाद थाना प्रभारी ने भीड़ को चुप कराकर ललित से बात करके आत्महत्या के लिए फांसी का फंदा लगाकर पेड़ की डाली पर बैठे व्यक्ति सकुशल पेड़ से नीचे उतरवाया गया। पूछने पर उसने खेत की बिक्री के 22...