बस्ती, दिसम्बर 8 -- बस्ती। शहर कोतवाली थानाक्षेत्र के जयपुरवा गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना सामने आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे रजनीश चौधरी पुत्र प्रेम प्रकाश चौधरी निवासी जयपुरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई मोहनीश चौधरी ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं...