उरई, जून 15 -- उरई। उरई मेडिकल कॉलेज में आउट सोर्सिंग पर सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात युवक ने शुक्रवार दिन रात को शहर के मोहल्ला पटेल नगर हड्डी मील के पास अपने घर की ऊपरी मंजिल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह उसका व रस्सी से लटका देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके गई हुई है जिसकी वापसी को लेकर युवक का मोबाइल पर पत्नी से झगड़ा हुआ था। शहर के मोहल्ला पटेल नगर हड्डी मील के पास निवासी 30 वर्षीय कपिल मेडिकल कालेज में आउट सोर्सिंग पर सफाई कर्मचारी का काम करता था। उसकी पत्नी प्रियंका 29 मई को मायके भट्टा गांव झांसी गई थी। कई बार कपिल ने उससे घर आने के लिए कहा लेकिन वह घर नहीं आ रही थी। तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी और अभी कोई संतान भी नहीं थी। शुक्रवार की शाम को कपिल की फोन पर प्रियंका से ...