सासाराम, मई 15 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार को देर शाम की बताई जाती है। मृतका भैंसड़ा गांव निवासी बिक्की चौधरी की लगभग 21 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की वजह पति-पत्नी विवाद बताया जाता है। स्थानीय स्तर से घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम जांच हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में भोजपुर जिलान्तर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोकिला गांव निवासी मृतका की मां संगीता देवी के आवेदन पर मृतका के पति विक्की चौधरी एवं स...