चतरा, जून 12 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के सतबहिनी जंगल में सोमवार को फांसी लगाकर जान देने वाले युवक की पहचान कर ली गयी है। यह युवक वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के सरदम गांव निवासी स्वर्गीय गणेश भारती के 35 वर्षीय पुत्र बुचन भारती है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक बुचन मानसिक रूप से बिमार था। वह कई दिनों से घर नहीं गया था। जैसे हमलोगों को जानकारी मिली कि एक शव को पेड़ से फंदे झुलता हुआ पाया गया है। थाना पर आए तो उसकी पहचान हुई है। इस मामले में प्रतापपुर थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है। और युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...