खगडि़या, अगस्त 21 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के वार्ड नंबर-5 में बुधवार की दोपहर एक किशोरीने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत किशोरी उदय मंडल की 16 वर्षीया बेटी मोनिका कुमारी बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर परबत्ता पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर मोनिका के साथ घरेलु विवाद हुआ था। मामला शांत होने के बाद परिवार के अन्य सदस्य अपना काम निबटाने के लिये घर से इधर उधर चले गए। इसी बीच सूनापन का लाभ लेकर मोनिका ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काम काज निबटाकर परिवार के कुछ लोग जब घर पहुंचे तो फंदे से झूलता मोनिका को देख उनके होश उड़ गए। मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। इधर थानाध्यक्ष अरविंद ...