शाहजहांपुर, जनवरी 12 -- चौक कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हुसैनपुरा मोहल्ला निवासी आदेश सक्सेना की 22 वर्षीय पुत्री दीक्षा सक्सेना ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर फांसी लगा ली। जब परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...