एटा, नवम्बर 21 -- फांसी लगने से विवाहिता की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है। इससे पहले मायकेवालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। जिला फर्रूखाबाद थाना कंपिल के गांव सफा निवासी नीरज (28) की शादी ढाई साल पहले अमित उर्फ नीरज निवासी जसरथपुर के पास हुई थी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज में कार और लर, अंगूठी की मांग कर रहे थे। न देने पर भतीजे को परेशान करते थे। आरोप है कि तीन-चार माह से कुछ ज्यादा ही परेशान करने लगे थे। चाचा देवेन्द्र कुमार ने आरोप लगाए थे कि बुधवार शाम को ससुरालीजनों ने मिलकर भतीजी की हत्या कर दी थी और शव को कमरे में छोड़कर भाग गए थे। शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय पैनल और वीडियोग्राफी में हुआ था। फांसी लगने से मौत होना आया है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...