एटा, दिसम्बर 4 -- एटा। फांसी लगने से महिला की मौत हुई थी। दो चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगने से मौत होना आया है। इससे पहले मायकेवालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। सकीट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि थाना सकीट के गांव मंसूरनगर निवासी पुष्पेन्द्र कुमार की शादी 17 माह पहले थाना जैथरा के गांव नगला तुलसी निवासी पूजा पुत्री वीरपाल सिंह के साथ हुई थी। दो माह पहले मृतिका के पति पुष्पेन्द्र कुमार की सड़क हादसा में मौत हो गई थी। पूजा के कोई बच्चा नही था। जानकारी पर पहुंचे मायकेवालों ने बताया कि पति की मौत के बाद ससुरालीजन बेटी को काफी परेशान करते थे और घर में रखना नहीं चाहते थे। मायकेवालों का आरोप है कि बेटी की हत्या करने के बाद शव को बरामद में डालकर ससुरालीजन भ...