एटा, दिसम्बर 6 -- फांसी लगने से महिला की मौत हुई थी। मामले में पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की खातिर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति, ससुर को पकड़ लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना जसरथपुर के गांव विचनपुर निवासी महेश चन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बेटी सरिता की शादी सचिन निवासी ओन थाना बागवाला के साथ की थी। आरोप है कि ससुरालीजन दहेज की मांग करते थे। दहेज न देने पर बेटी का उत्पीड़न करते थे। आरोप है कि दो दिन पहले आरोपी दामाद सहित पांच ससुरालीजनों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी और शव को कमरे में छोड़कर भााग गए। मामले में पीड़ित ने ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में बागवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति, ससुर को पकड़कर जेल भेजा है।

हिं...