औरैया, दिसम्बर 2 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अड्डा जगन्नाथपुर में मंगलवार सुबह एक बालिका को फांसी पर लटका हुआ पाया। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्राम निवासी अवधेश कुमार सोमवार की रात अपनी पत्नी और चार पुत्रियों के साथ घर में था। मंगलवार तड़के जब परिजन उठे तो उन्होंने सबसे छोटी पुत्री प्रिंसी को कमरे के कुंडे से लटका देखा। घबराकर परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बालिका ने फांसी लगाई है। मृत्यु के वास्तविक क...