फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना जसराना क्षेत्र में गुरुवार रात एक नव विवाहिता की फांसी लगने से मौत हो गई। मृतका के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना अरांव क्षेत्र के नगला सुमान निवासी बाबूराम पुत्र मनीराम ने अपनी बेटी 20 वर्षीय साधना की शादी दो माह पहले आबू अतुर्रा निवासी दिलीप कुमार के साथ में की थी। शुक्रवार सुबह उन्हें बेटी द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पिता के साथ अन्य परिजन भी बेटी की ससुराल आबू अतुर्रा में पहुंचे। यहां पर बेटी का शव देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। थाना पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...