फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 10 -- कंपिल, संवाददाता एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता ने बेटी की हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुंवरपुर खास गांव निवासी 22 वर्षीय मोहिनी शुक्ला का शव मंगलवार को घर की बैठक में छत के कुंडे से अंगौछे के सहारे लटका मिला। यह देखकर घर वालों के साथ ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। जानकारी मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर निवासी पिता राजेश मिश्रा और मां संतोषी शव देखकर फफक पड़े। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य ए...