कन्नौज, नवम्बर 15 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मलिहापुर गांव के बाहर शनिवार की सुबह आम के पेड़ से एक महिला का शव लटकता मिला। जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वहीं शव मिलने की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मलिहापुर गांव निवासी सरला देवी (28) पत्नी अनिल कुमार का शव शनिवार की सुबह गांव के बाहर एक आम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जब कुछ ग्रामीण उधर से निकले तो शव को लटकता देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर उसकी पहचान कराई। पहचान होने पर मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि सरला व उसकी पति अनिल पंजाब में नौकरी करते थे। दीपावली के पर्व पर दोनो वाप...