चतरा, जून 12 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के फांसी तालाब के पास एक मकान से पुलिस ने बुधवार को लगभग दो बजे दिन में एक महिला का शव को बरामद किया है। घर बंद रहने के कारण पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर महिला के शव को कब्जे में लिया। महिला की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेहबर गांव की रहने वाली तरेसा मिंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका चाइल्ड हेल्फ लाइन चतरा में सिक्युरिटी गॉर्ड का काम करती थी। वह शहर के फांसी तालाब मुहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। उनके पति एडवर्ड लकड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी से रात नौ बजे मोबाइल से बात हुई थी। उसने बताया कि वह अब सोने जा रही है। सुबह जब देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो, आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसका शव बेड पर पड़ा था। सूचना पर वे चतरा पहंचे,...