आगरा, अक्टूबर 17 -- बाह क्षेत्र में मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में फांसी के सजायाफ्ता अमित व निखिल को जिला जेल से जल्द सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने की तैयारी है। वहीं जिला जेल में निरुद्ध दोनों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिला जेल में आजीवन कारावास के सजायाफ्ताओं को भी सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया जाएगा। इस कार्रवाई में जेल प्रशासन जुटा हुआ है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ऐक्ट सोनिका चौधरी ने गुरुवार को मामले के दोषियों अमित निवासी गांव फरैरा और निखिल निवासी होलीपुरा को मृत्यु दंड एवं साढ़े चार लाख के जुर्माने की सजा सुनाई थी। दोषियों को कड़ी सुरक्षा में जेल भेजा गया था। घटना के बाद से ही करीब 19 माह से दोनों जेल की विशेष बैरक में बंद हैं। वहीं जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि जेल मैन्युअल के आधार पर...