पूर्णिया, अप्रैल 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मझुआ गांव में शनिवार को 19 वर्षीय नवविवाहिता खुदकुशी कर ली। हालांकि लड़की के परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपी पति संजय महतो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इससे पूर्व घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष उतम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। बताया गया कि गौरा पंचायत के मझुआ गांव में शनिवार को संजय महतो एवं उनकी पत्नी आरती कुमारी के बीच में कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद देर रात आरती कुमारी फंदे से लटक गई। जिससे उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी मिलती ही मृतका के मायके वाले रविवार की सुबह घटनास्थल पहुंचे। परिजनों ने गला दबाकर दबाकर ...