श्रावस्ती, अप्रैल 21 -- श्रावस्ती, रतनापुर, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में दो महिलाओं की लाश कमरे में फांसी के फंदे से लटकी पाई गई। लोगों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी प्रीती (23) पत्नी उदयराज का शव सोमवार सुबह कमरे में छत के कुंडे के सहारे गमछे के फंदे से लटका पाया गया। कमरे में गए परिजनों ने शव देख कर मृतका के मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के बदलपुर निवासी महाजन ने अपनी पुत्री प्रीती की शादी चार साल पहले उदयराज के साथ की थी। मृतका के...